-
Meenu Tripathi. posted an update 8 years, 10 months ago
जब प्रभु श्रीराम ने दिया अनोखा वरदान
4304096991_4b80a9861b-246×300लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में अपने परिजनों के साथ बैठे हुए थे। श्रीराम,
हनुमानजी द्वारा की गई सहायता को याद कर भावविभोर हो रहे थे। वह बोले, ‘ हनुमान ने संकट के समय मेरी सहायता की, लेकिन मैंने उन्हें कुछ भी नहीं दिया।’
उन्होंने हनुमानजी से कहा, मैंने विभीषण को लंका का राज्य दिया। सुग्रीव को किष्किंधा का राजा और अंगद को युवराज बनाया। आज मैं तुम्हे भी कुछ देना चाहता हूं। इसलिए तुम इच्छित वर मांग सकते हो।