आजकल पंचांग देखकर अपने दिन की शुरुआत करना लाभदायक होता है और ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 8 अगस्त का पंचांग. कहते हैं हर दिन सुबह के समय पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है. इसी के साथ पंचांग से शुभ तथा अशुभ मुहूर्त का ज्ञान भी होता है. कहते हैं शुभ समय में किये गए कार्य का परिणाम भी अच्छा होता है और राहुकाल में कोई भी कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए. वहीं चंद्रमा जिस राशि तथा नक्षत्र में हो उसके स्वामीग्रह की पूजा करने से दिन अच्छा गुजरता है और कहते हैं अभिजीत मुहूर्त भी बहुत श्रेयस्कर होता है. वहीं आपको हर दिन मंदिर अवश्य जाना चाहिए और भगवान की परिक्रमा करने से कष्ट कटते हैं.
8 अगस्त का पंचांग-
वार-गुरुवार
माह-श्रावण
पक्ष-शुक्ल
तिथि- अष्टमी 10:30 am तक फिर नवमी
नक्षत्र- विशाखा 09:30 pm तक फिर चित्रा
करण-बव 10:30 am तक फिर बालव
सूर्य राशि-कर्क,स्वामीग्रह-चंद्रमा
चंद्र राशि- तुला,स्वामी-शुक्र 03:27 pm के बाद वृश्चिक राशि, स्वामी-मंगल
शुभ मुहूर्त- अभिजीत-अभिजीत मुहूर्त -12 pm से 12:53 pm तक
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 01:30 से 3:00 बजे तक