* नाग पंचमी पर कालसर्प दोष निवारण के लिए करें नाग देवता की आराधना, पढ़ें 12 राशियां
– सुरेंद्र बिल्लोरे
।।ॐ नवकुलाय विद्महे, विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्प प्रचोदयात।।
पूर्ण पृथ्वी का भार, संभालने वाले शेषनाग व भगवान शिवजी के गले में शोभायमान नाग महाराज को हमारे पूर्वज, देव, दानव व किन्नर सभी पूजते हैं।
नाग पंचमी के दिन नाग महाराज का पूजन करने से नाना प्रकार के कष्ट खत्म हो जाते हैं, इस दिन जिस व्यक्ति को राहु-केतु की दशा या महादशा चल रही हो, कालसर्प दोष हो उस जातक को प्रसिद्ध शिवलिंग पर नाग-नागिन का चांदी अथवा पंचधातु का जोड़ा चढ़ाना चाहिए। समस्त दोषों से मुक्ति मिल जाती है।
दोष-निवारण के लिए नाग देवता की राशि अनुसार स्तुति कर सकते हैं। पढ़ें 12 राशियां
मेष-
ॐ वासुकेय नमः
ॐ वासुकेय नमः
वृषभ- ॐ शुलिने नमः
मिथुन- ॐ सर्पाय नमः
कर्क- ॐ अनन्ताय नमः
सिंह-
ॐ कर्कोटकाय नमः
ॐ कर्कोटकाय नमः
कन्या- ॐ कम्बलाय नमः
तुला- ॐ शंखपालय नमः
वृश्चिक- ॐ तक्षकाय नमः
धनु- ॐ पृथ्वीधराय नमः
मकर- ॐ नागाय नमः
कुंभ- ॐ कुलीशाय नमः
मीन- अश्वतराय नमः
विशेष : इस दिन भगवान शिव की आराधना से नाग देव प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।