4 अगस्त 2019, रविवार को श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस दिन भगवान श्री गणेश को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाने की परंपरा है। इसे विनायकी चतुर्थी और दूर्वा गणपति व्रत कहते हैं।
विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की आराधना बहुत मंगलकारी मानी जाती है। उनके भक्त विभिन्न प्रकार से उनकी आराधना करते हैं। अनेक श्लोक, स्तोत्र, मंत्र तथा जाप द्वारा गणेश जी को मनाया जाता है।
पुराणों के अनुसार श्रावण शुक्ल तृतीया के दिन दूर्वा गणपति व्रत किया जाता है। इस दिन श्री गणेश का पूजन कर उन्हें दूर्वा अर्पित करने का विशेष महत्व है, क्योंकि गणेश जी चतुर्थी तिथि के स्वामी हैं। इसी दिन विनायकी चतुर्थी व्रत भी है। अत: गणेश जी की पूजा करने का महत्व और अधिक बढ़ गया है।
इस मंत्र के साथ श्री गणेशजी को दूर्वा चढ़ाने से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति का मार्ग मिल जाता है और श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उन्हें सुखी जीवन और संपन्नता का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। पूजा के दौरान परिक्रमा करते समय गणेश जी की पीठ के दर्शन न करें, इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
मान्यता है कि भगवान गणपति की पीठ पर दरिद्रता का वास होता है। इस वजह इनकी पीठ के दर्शन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही निरंतर ‘ॐ गं गणपतयै नमः’ या ‘एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।’ का जाप करना चाहिए तथा गणेश जी के सामने दीपक प्रज्ज्वलित अवश्य करना चाहिए।