सावन का महीना चल रहा है और यह महीना भोले का माना जाता है. कहते हैं यह महीना शिवभक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है और इस महीने में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व बताया जाता है. आपको बता दें कि इस बार यानी सावन शिवरात्रि 30 जुलाई को है और शिव पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9:10 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक का है. आप सभी जानते ही हैं कि यह पवन पर्व है और इस पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में अगर आप भी ऐसे ही मैसेज भेजना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मैसेज लेकर आए हैं जो आप अपने अपनों को भेज सकते हैं-
शिवरात्रि मैसेज –
1. पीकर भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव-भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग.
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
2. भक्ति में है शक्ति बंधु,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्योहार है.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
3. भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
शिवरात्रि की शुभकामनाएं.
4. जगह-जगह में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं,
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं,
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए.
5. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
शिवरात्रि की बधाई.
6. शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए.