हाथ में अगर इस स्थान से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर जा कर मिलती है तो ऐसे व्यक्ति का विवाह के बाद भाग्योदय होता है। जिनके हाथों की रेखा ऐसी होती है, वे व्यक्ति अपने जीवन में अपनी कला के माध्यम से प्रसिद्धि पाते है, लेकिन इसके साथ जीवन में कई बार संकट भी आने लगते हैं। ऐसा होने के पीछे का कारण है कि व्यक्ति की भाग्य रेखा उसकी जीवन रेखा को काटकर आगे बढ़ती है। जिससे जीवन में कई उतार-चढ़ाव के साथ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
अगर किसी के हाथ में विवाह रेखा ऊपर की ओर मुड़ी है जो हाथ की छोटी उंगली तक जा रही है तो ऐसे व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में कई परेशानी आती हैं। जिनके हाथ में विवाह रेखा ऐसी होती है उनके विवाह में कई परेशानी आती है। हालांकि तमाम मुश्किलों के बाद ऐसे लोगों का विवाह हो जाता है।