रमजान महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग 30 दिन (चांद के हिसाब से कभी 29 दिन) तक बिना कुछ खाए पिए रोजा रखते हैं. जिसके बाद 10वें महीने शव्वाल की पहली चांद वाली रात ईद की रात मानी जाती है. इस चांद को देखने के बाद ही ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. इस ईद को लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते हैं. इस बार ईद का त्योहार 5 जून को मनाए जाने की संभावना है.
Check Also
घर में कार पार्किंग के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर में सभी …