बुलावा जब तक न हो तब तक आप देवी मां के दर्शन नहीं कर सकते हैं. उंचे पहाड़ों वाली मां जगदम्बा, पिन्डी रूप में विराजित शेरा वाली मां, भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाली, उनकी पुकार सुन दुख हरने वाली हैं मां जगदम्बा आदिशक्ति हैं मां वैष्णो देवी. मां वैष्णो देवी का मंदिर सबसे खास मंदिरों में से एक है. तभी तो पर्वतों की गोद में बसे इस मंदिर पर इतनी कठिनाइयों को पार कर भक्त मां के दर पर दौड़े चले आते हैं.
Check Also
घर में कार पार्किंग के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर में सभी …