रमजान के महीने में इबादत का तरीका लगभग सबका एक ही होता है, लेकिन रमजान को मनाने के रीति रिवाज अलग अलग हिस्सों में एक दूसरे से भिन्न होते हैं. रमजान इस्लाम के 5 अरकानों में से एक है. रमजान का महीना 29 से 30 दिन तक चलता है, जिसमें रोजे रखे जाते हैं, कुरान की तिलावत की जाती है, गरीबों को जकात दी जाती है.
Check Also
घर में कार पार्किंग के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर में सभी …