अयोध्या और उसकी रामजन्मभूमि अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. ये चर्चाएं तब और तेज हो जाती हैं जब चुनाव का समय आता है. बहरहाल अयोध्या का महत्व रामजन्मभूमि और अयोध्या मंदिर से हटकर भी है. यहां एक और चीज ऐसी है जिसके बार में बहुत कम लोग ही जानते हैं. जी हां और यह खास चीज हैं वहां का वहां की हनुमानगढ़ी. गढ़ी ने अठारहवीं शताब्दी की समाप्ति से 20-25 साल पहले ही वयस्क मताधिकार पर आधारित लोकतंत्र को व्यवस्था और जीवनदर्शन के तौर पर अंगीकार कर लिया था. बावजूद इसके यहां के खुद के महंत चुनाव के दौरान वोट नहीं डाल पाते हैं.
Check Also
घर में कार पार्किंग के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर में सभी …