नृसिंह, विष्णु के पांचवे अवतार हैं. अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने नृसिंह अवतार लिया था. इनका प्राकट्य खम्बे से गोधूली वेला के समय हुआ था. भगवान नृसिंह, श्रीहरि विष्णु के उग्र और शक्तिशाली अवतार माने जाते हैं. इनकी उपासना करने से हर प्रकार के संकट और दुर्घटना से रक्षा होती है. हर प्रकार से मुकदमे, शत्रु और विरोधी शांत होते हैं. इनकी उपासना करने से तंत्र – मंत्र की बाधाएं भी समाप्त होती हैं. इस वर्ष भगवान नृसिंह की जयंती 17 मई को मनाई जा रही है.
Check Also
घर में कार पार्किंग के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर में सभी …