भोलेनाथ को खा लिया था देवी पार्वती ने – जब भूख से परेशान होकर !

आप सभी ने ऐसे तो कई पौराणिक कथाएँ सुनी होंगी लेकिन आज हम जिस कथा को आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप सभी हैरान रह जाएंगे. जी दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं भगवान शिव से जुडी बहुत ही रोचक कथा. जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

 

 

पौराणिक ग्रन्थों में उल्लेखित कथा के अनुसार- एक बार देवी पार्वती महादेव शिव के साथ कैलाश पर्वत पर बैठी हुई थी. महादेव शिव कुछ देर देवी पार्वती के साथ व्यतीत करने के पश्चात ध्यान मुद्रा में लीन हो गए. तभी कुछ समय के पश्चात देवी पार्वती को भूख सताने लगी. परन्तु उन्होंने अपने मन को यह कह कर शांत कर लिया की अभी उनके आराध्य ध्यान मुद्रा में है अतः बगेर उन्हें खिलाये वह भोजन ग्रहण नहीं कर सकती. जब वे ध्यान मुद्रा से जाग जाएंगे तब उन्हें भोजन कराने के पश्चात में भोजन करूँगी.

परन्तु जब काफी देर हो जाने का पश्चात भी भगवान शिव अपने ध्यान मुद्रा से नहीं जागे तथा देवी पार्वती की भूख बढ़ने पर वह बहुत व्याकुल हो गयी. अब उनसे अपनी भूख सहन नहीं हो पर रही थी. भूख से व्याकुल होने पर देवी पार्वती ने भगवान शिव को उनकी ध्यान मुद्रा से जगाने का प्रयास किया परन्तु वे नहीं जागे.तब देवी पार्वती भूख से व्याकुल होकर सब कुछ भूल गया तथा उन्होंने महादेव शिव को ही भोजन समझ कर निगल डाला. उस समय देवी पार्वती के शरीर से धूम राशि निकलने लगी. कुछ ही समय में देवी पार्वती के सामने एक सुन्दर कन्या खड़ी थी जिनके चारो तरफ धुँवा ही धुँवा था.

तभी वहां भगवान शिव भी प्रकट हुए तथा उस धुंए से घिरी सुन्दर देवी को देखते हुए देवी पार्वती से बोले की आपका यह सुन्दर अवतार धुंए से लपेटे होने के कारण जग में धूमावती या ध्रुमा के नाम से विख्यात होगा. धूमावती शक्ति अकेली हैं. उनका कोई स्वामी नहीं है. देवी धूमावती की उपासना विपत्ति नाश, रोग-निवारण, युद्ध-जय, उच्चाटन और मारण के लिए की जाती है. शाक्तप्रमोद नामक ग्रंथ में उल्लेखित है कि देवी धूमावती के उपासक पर दुष्टाभिचार का प्रभाव नहीं पड़ता है.

तंत्र ग्रंथो के अनुसार धूमावती ही उग्रतारा हैं, जो धूम्रा होने से धूमावती कही जाती हैं. देवी जिस पर भी प्रसन्न हो जाएं उसके रोग और शोक को नष्ट करती हैं. और यदि देवी किसी पर कुपित हो जाएं तो उस व्यक्ति के जीवन को दुखमय और कामवासनाओं का अंत कर देती हैं.

गणेश के यह 1000 नाम आपने जप लिए - घर में हमेशा रहेगी खुशियां ...
नारियल हर शुभ काम में फोड़ते हैं- इस वजह से.....

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …