शिखर धवन वर्ल्ड कप के लिए कर रहे है खास तैयारी, इन कप्तानों से लिए टिप्स

शिखर धवन आईपीएल में खेलने के दौरान वर्ल्ड कप की भी तैयारी कर रहे हैं. शिखर धवन ने कहा कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वह बहुत कुछ सीख रहे हैं और इसका फायदा उन्हें विश्व कप में मिलेगा.

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में खेलने के दौरान वर्ल्ड कप की भी तैयारी कर रहे हैं. शिखर धवन ने कहा कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वह बहुत कुछ सीख रहे हैं और इसका फायदा उन्हें 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में मिलेगा.

धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं जिसके कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जबकि भारत के पूर्व कप्तान गांगुली इसके सलाहकार हैं.

 

 

भारत के लिए 128 वनडे में 5355 रन बना चुके धवन ने कहा, ‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के साथ काम कर रहा हूं. दोनों महान कप्तान रहे हैं. मुझे उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं जिसका फायदा मिल रहा है. मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. उम्मीद है कि इसका फायदा आईपीएल के साथ विश्व कप में भी मिलेगा.’

धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्नीस साल की उम्र में भारत के लिए खेलना बड़ी उपलब्धि है. खासकर भारत जैसे बल्लेबाजों से भरे देश में यह बड़ी उपलब्धि है.’

जानिए,आखिर किसकी वजह से टूटा सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता
IPL 2019 RR vs KKR: कोलकता ने लगातार छह हार के दर्जकर बैंगलोर की, बराबरी की

Check Also

घर में कार पार्किंग के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर में सभी …