पुराणों के अनुसार, इसी दिन सृष्टि के आरंभ में मध्यरात्रि में भगवान शिव ब्रह्मा की काया से रुद्र के रूप में प्रकट हुए थे. इसीलिए इस दिन को महाशिवरात्रि कहा जाता है. यह भी माना जाता है कि इस दिन भगवान शंकर और पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं.
शिव का अर्थ कल्याण होता है. जब संसार में पापियों की संख्या बढ़ जाती है तो शिव उन्हें मारकर लोगों की रक्षा करते हैं, इसीलिए उन्हें शिव कहा जाता है.