आप सभी को बता दें कि आज से चैती छठ शुरू हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या होगा ग्रहण और कैसा है यह पर्व.
आज गंगास्नान करके लौकी की सब्जी,अरवा चावल ग्रहण करेंगे – जी हाँ, ज्योतिषों के मुताबिक़ नहाय-खाए में मंगलवार को व्रती लौकी की सब्जी और अरवा चावल का प्रसाद ग्रहण करेंगे और छठ में इसका खास महत्व माना जाता है. कहते हैं वैदिक मान्यता के अनुसार इससे पुत्र की प्राप्ति होती है तो वहीं वैज्ञानिक मान्यता यह है कि गर्भाशय मजबूत होता है. कहते हैं इसके बाद व्रती बुधवार को खरना करेंगे. जी हाँ, कद्दू में लगभग 96 फीसदी पानी होता है और इसे ग्रहण करने से कई तरह की बीमारियां खत्म हो जाती हैं. इसी के साथ इस दिन चने की दाल भी खायी जाती है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि चने की दाल बाकी दालों में सबसे अधिक शुद्ध है. वहीं खरने के प्रसाद में ईख का कच्चा रस, गुड़ के सेवन से त्वचा रोग, आंख की पीड़ा, शरीर के दाग-धब्बे समाप्त हो जाते हैं ऐसा माना जाता है.