होली की पूजा के बाद और रंग खेलने से पहले राशिनुसार करें इन मंत्रों का जाप

रंगबिरंगी होली के पावन पर्व पर पेश है आपके लिए आपकी राशि के अनुसार खास मंत्र जाप। यह मंत्र आपके जीवन के सारे दुखों को दूर कर देंगे।सुख-समृद्धि और खुशियों के रंग भर
देंगे।
मेष : ‘ॐ नमः भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।
वृष : गायत्री मंत्र का जाप करें।
मिथुन : ‘ॐ श्री क्षीं क्लीं’ मंत्र का जाप करें।
कर्क : ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
सिंह : हनुमान चालीसा अथवा गायत्री का जाप करें।
कन्या : ‘ॐ नमः नारायणाय’ मंत्र का जाप आरंभ करें।
तुला : ॐ क्लीं कृष्णाय नमः का जप करें।
वृश्चिक : हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करें।
धनु : गायत्री मंत्र का जाप करें।
मकर : ॐ नमः शिवाय’ तथा ‘ॐ नमः भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।
कुंभ : ‘ॐ गं गणपते नमः’, ‘ॐ ऐ ह्रीं श्री लक्ष्मीदेव्यै नमः’ का जाप करें।
मीन : सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का जप करें।
होली की रात पढ़ें बस एक मंत्र, हर तरह के रोगों का होगा अंत
देवी सती की एक गलती से बर्बाद हो गया था सब कुछ, सुहागन महिलाएं रखे ध्यान

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …