आप सभी को बता दें कि इस सप्ताह होलिका अष्टमी 13 और 14 मार्च को मनाई जाने की बात कही जा रही है. ऐसे में इस दिन से होलाष्टक भी शुरू हो रहे हैं. इसी के साथ सूर्य की मीन संक्रांति प्रात: 5 बज कर 39 मिनट से है और संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से प्रात: 11 बज कर 40 मिनट तक है. आप सभी को बता दें कि इस बार आमलकी एकादशी व्रत 17 मार्च को हैे तो आइए जानते हैं आगे इस सप्ताह के व्रत और त्यौहार.
इस सप्ताह के व्रत और त्यौहार –
12 मार्च (मंगलवार) : गोरूप षष्ठी (बंगाल).
13 मार्च (बुधवार) : कल्याण सप्तमी. कामदा सप्तमी..
14 मार्च (गुरुवार) : दुर्गाष्टमी. लक्ष्मी सीताष्टमी. होलाष्टक आरम्भ. होलिका अष्टमी..
15 मार्च (शुक्रवार) : सूर्य की मीन संक्रांति प्रात: 5 बज कर 39 मिनट से.
संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से प्रात: 11 बज कर 40 मिनट तक. गौ दान, अन्न दान, गोदावरी में स्नान..
16 मार्च (शनिवार) : शुक्र धनिष्ठा नक्षत्र में मध्याह्न 2 बज कर 9 मिनट से..
17 मार्च (रविवार) : आमलकी एकादशी व्रत..
18 मार्च (सोमवार) : पापनाशिनी द्वादशी. प्रदोष व्रत. मेला श्यामजी खाटू वाले. गोविंद द्वादशी.