हर संकट से मुक्ति पाना है तो बस एक दीपक ही तो जलाना है…पढ़ें सटीक उपाय

हर तरह की प्रगति और समृद्धि के लिए घर में प्रतिदिन घी का दीपक जलाएं। यह घर में सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि करता है।दीपक की लौ की दिशा का ध्यान रखें।

दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से रोग दूर होते हैं और आयुवृद्धि होती है।यदि दीपक को उत्तर की दिशा की ओर रखें तो धनवृद्धि होती है।दीपक दक्षिण दिशा में रखने से अर्थ हानि होती है। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।दीपक की बत्ती स्थिर रहनी चाहिए। अपने पूजा स्थान में भी आप दीपक जला सकते हैं।रसोईघर में जहां पीने का पानी रखते हों, वहां पर भी घी का दीपक जलाना स्वास्थ्य लाभ और धनवृद्धि करता है। बुरी शक्तियां प्रभाव नहीं डाल पाती।कर्ज से मुक्ति के लिए: घर में नित्य तिल के तेल का दीपक जलाएं, ईश्वर से प्रार्थना करें, देखते ही देखते मनुष्य कर्ज से मुक्त हो जाता है। साथ ही प्रतिदिन सायं पीपल वृक्ष के तले घी का दीपक जलाएं।

कलयुग में सच हो रही है बालि द्वारा बताई गई यह 3 खास बातें
होली पर प्रसन्न करें बजरंगबली हनुमानजी को

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …