इस होली टोटके से घर में ठहर जाती है समृद्धि हमेशा के लिए…

जिस स्थान पर होली जलाई जाती रही हो, वहां पर होली जलने से एक दिन पहले की रात में एक मटकी में गाय का घी, तिल का तेल, गेहूं और ज्वार तथा एक तांबे का पैसा रखकर मटकी का मुंह बंद करके गाड़ आएं।रात्रि में जब होली जल जाए, तब दूसरे दिन सुबह उसे उखाड़ लाएं।

फिर यह सारी वस्तुएं पोटली में बांधकर जिस जगह रख दी जाएगी वहां समृद्धि रूक जाएगी। घर में फिर किसी चीज की कभी कमी नहीं होगी।

होली पर प्रसन्न करें बजरंगबली हनुमानजी को
मीठे और रसीले जीवन का है अरमान, तो इस होली पर हनुमानजी को चढ़ाएं यह पान

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …