शिव पुराण में लिखा है धनवान बनने का सबसे सरल उपाय, सोमवार को जरूर आजमाएं

सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ शिव की उपासना करना श्रेष्ठ माना गया है।

भगवान शंकर बहुत आसान से उपाय से भी प्रसन्न हो जाते हैं।

शिव पुराण में उन्हें प्रसन्न करने और उनसे आशीष लेने का सबसे आसान उपाय वर्णित है।

इस उपाय के अनुसार आपको सिर्फ और सिर्फ एक दीपक पूरी श्रद्धा से भगवान भोले भंडारी को अर्पित करना है।

सोमवार को गोधूलि बेला की सांझ में एक घी का दीपक तैयार करें और उसमें एक लौंग का जोड़ा डालें।

अब शिव के किसी भी मंत्र से आराधना करें और भगवान शिव से अपने आर्थिक कष्ट को दूर करने की प्रार्थना करें।

ऐसा किसी भी सोमवार से आरंभ कर 11 सोमवार तक नियमित करें। निश्चित रूप से आपके घोर से घोर आर्थिक संकट दूर होंगे।

भगवान शिव पर गंगा जल चढ़ाएं।

अगर कोई शिव मंत्र नहीं आता है तो मात्र ॐ नम: शिवाय का मंत्र भी उतना ही प्रभावशाली है।

सोमवार : किस कामना के लिए शिव का कौन सा करें अभिषेक
सरस्वती, लक्ष्मी एवं गंगा का विवाद

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …