आप सभी में से भी कई लोग ऐसे होंगे जिन्हे यह जानने की उत्सुकता होगी ही कि आने वाला साल यानी नया साल 2019 कैसा होने वाला है और उसमे कितनी खुशियां है और कितने गम है.
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका नया साल केवल खुशियों से भरा हुआ रहे और सफलता ही सफलता आपके हाथ लगे और आपको सब कुछ अच्छा मिले तो आप इन उपायों को आजमा सकते हैं. जी हाँ, आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप अमीर बन सकते हैं और आपका नया साल बहुत अच्छा हो सकता है. आइए बताते हैं.
1. अगर आप नए साल में स्वयं को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो इसके लिए नित्य एक माला महामृत्युंजय की अवश्य करें और इसके बाद 40 दिन से परिणाम दिखना शुरू हो जाएंगे.
2. अगर आप नए साल में कर्ज से राहत पाना चाहते हैं तो लक्ष्मीजी का कोई भी मंत्र का जाप प्रारंभ कर दें.
3. अगर आप नए साल में अपनी पत्रिकाओं में से कालसर्प दोष को खत्म करना चाहते हैं तो इस साल महाशिवरात्रि को इसका पूजन करा लें.
4. अगर आपके किसी कार्य में अड़चन आ रही है तो एक माला मकर संक्रांति से नित्य करना शुरू कर दें और इस मंत्र का जाप करें.
मंत्र- ॐ नमो भास्कराय त्रिलोकात्मने।
महपति वश्यं कुरु-कुरु स्वाहा।।
5. अगर आप नए साल में अपने सभी कामो की रुकावटों को दूर करना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप बसंत पंचमी से नित्य एक माला करें.
मंत्र- ॐ श्रीं श्रीं ॐ ॐ श्रीं श्रीं हूं फट् स्वाहा।।