आप सभी को बता दें कि हिन्दू धर्म में दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है जो सभी के लिए बहुत ख़ास होता है. ऐसे में इस दिन भगवान धन्वन्तरि के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और यह पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. कहा जाता ही इस दिन को भगवान कुबेर और धन की देवी मां लक्ष्मी की अराधना से जोड़ा जाता है और इन दोनों की पूजा कर धनवान बनाने के लिए प्रार्थना की जाती है. कहा जा रहा है इस साल धनतेरस 5 नवंबर 2018 को है और इस दिन नए बर्तन खरीदना शुभ होता है. ऐसे में आइए बताए धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त.
शुभ मुहूर्त –
सुबह 10:30 बजे से 1:30 तक
शाम 7:30 बजे से 9 बजे तक.
अब आइए जानते हैं कैसे करें पूजा –
आपको सबसे पहले मिट्टी का हाथी और धन्वंतरि भगवानजी की फोटो स्थापित करना है और फिर चांदी या तांबे के छोटे चम्मच से जल अर्पित करना है इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान और पूजन करना है और फिर हाथ में अक्षत-फूल लेकर भगवान धन्वंतरि का ध्यान करना है और उन्हें समर्पित कर देना है.