दुनियाभर में सभी लोग सोमवार को भगवान शिव की पूजा करते हैं. ऐसे में भगवान शिव की जिस पर कृपा हो जाती है उसे हर परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. ऐसा माना जाता है भोलेनाथ अपने नाम के अनुरुप अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. कहते हैं भोलेनाथ एक लोटा जल का अर्पित करने से भी प्रसन्न हो जाते हैं अौर अपने भक्तों के हर कष्ट को हर लेते हैं. ऐसे में भोलेनाथ पर बहुत सारी चीजें अर्पित की जाती हैं जिनसे वह खुश हो जाते हैं आज हम बताते हैं उन्ही के बारे में.
* कहा जाता है शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
* कहते हैं शक्कर से शिवलिंग का अभिषेक करने से व्यक्ति को सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती हैं अौर दरिद्रता से छुटकारा मिलता है इसी के साथ शिवलिंग पर इत्र लगाने से व्यक्ति के विचार पवित्र अौर शुद्ध होते हैं और व्यक्ति जीवन में गलत मार्ग पर जाने से भी बच जाता है.
* कहा जाता है दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है अौर रोगों से मुक्ति मिल जाती है.
* कहा जाता है शिवलिंग पर दही अर्पित करने से व्यक्ति का स्वभाव गंभीर हो जाता है अौर जीवन में आने वाली परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाती है.
* कहते हैं भगवान शिव पर घी अर्पित करने से शक्ति बढ़ जाती है और भोलेनाथ पर चंदन चढ़ाने से व्यक्ति का व्यक्तित्व आकर्षक हो जाता है.
* मान्यता है कि शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से व्यक्ति की वाणी में मिठास आती है और सभी उसकी बातें सुनते हैं.
* कहा जाता है भोलेनाथ पर भांग अर्पित करने से व्यक्ति की कमियां अौर बुराईया खत्म हो जाती है.