कहते हैं कि हनुमान चालीसा की हर चौपाई एक सिद्ध मंत्र की तरह मानी गई है और इन्हे पढ़ने से लाभ होता है. आपको बता दें कि इनमें से कुछ चौपाइयां ऐसी हैं जिनका जाप नियमित रूप से किया जाए तो जीवन से हर तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं. जी हाँ और इसी के साथ मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं. तो आज हम बताने जा रहे हैं उन 5 चौपाईयों के बारे में जिन्हे पढ़ने से हर तरह की परेशानियां दूर हो सकती है. आइए जानते हैं.
1. विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।।
कहते हैं कि हर सुबह नहाकर और पवित्रता का ध्यान रखते हुए इस चौपाई का जाप करने से विद्या और सदबुद्धि मिलती है इसी के साथ चतुराई से हर काम पूरे हो जाते हैं.
2. भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।।
कहते हैं कि इस चौपाई का जाप करने से हर तरह का डर दूर हो जाता है इसी के साथ यह चौपाई बुरी शक्तियों से भी रक्षा करती है.
3. नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
कहा जाता है कि इस चौपाई का जाप करने से हर तरह की बीमारी, दुख और पीड़ा दूर हो जाती है इसका जाप सुबह नहाकर भगवान के सामने बैठकर या हनुमान मंदिर में करना चाहिए.
4. अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।।
कहा जाता है कि यह चौपाई व्यक्ति को समस्याओं से लड़ने की शक्ति देती है और यदि किसी को भी जीवन में शक्तियों को पाना हो तो रोज, ब्रह्म मुहूर्त में इस चौपाई का जाप कर लेगा तो उसे लाभ मिलेगा.
5. भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे।।
कहा जाता है कि हर सुबह इस चौपाई का जाप करने से हर तरह की रुकावटें दूर हो जाती हैं.