श्री सत्य नारायण मंदिर मुहल्ला गोबिंदगढ़ में गौ कथा के अंतिम दिन स्वामी मोहनपुरी ने गौ माता की महत्ता का बखान किया। उन्होंने कहा कि गौ माता नटखट गोपाल (श्री कृष्ण) की ही नहीं, बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रिय थी। उन्होंने गौके दूध व उससे बने सामान का वैज्ञानिक महत्व बताया।
इस मौके पर स्वामी सदानंद, स्वामी अश्विनी, स्वामी दीन बंधू, साध्वी रीना भारती, सपना भारती, साध्वी जतिंदरा भारती, साध्वी दीपिका भारती, साध्वी जगदीपा भारती, मंदिर कमेटी के प्रधान बलराज समेत तमाम लोग मौजूद थे।