मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना भी की जाती है हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए. ऐसा कहा जाता है मंगलवार के दिन अगर सच्चे मन से हनुमान जी की भक्ति की जाए तो बड़े से बड़ा संकट तक ख़त्म हो जाता है.
मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर उसे साफ पानी से धो लीजिये. इन पत्तो पर लाल सिंदूर या चन्दन से प्रभु श्रीराम नाम लिखकर हनुमानजी के मंदिर में जाकर उन्हें अर्पित करने से जीवन के सारे दुःख ख़त्म हो जाते है .
मंगलवार को गाय को रोटी देना शुभ होता है इससे हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है.
मंगलवार को हनुमान मंदिर या गणेश मंदिर में जाकर नारियल अर्पण करने से दुर्भाग्य दूर होता है.
मंगलवार को श्रीराम लिखी हुईध्वजा हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए इससे समाज में आपका मन सम्मान बढ़ता है.
मंगलवार को हनुमान जी को भोग के साथ तुलसी का पत्ता चढ़ाना लाभदायक होता है.
लगातार आठ मंगलवार को एक नारियल और सिंदूर लेकर हनुमान जी के मंदिर जाकर उस नारियल पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर हनुमान जी को अर्पित करने और वहां बैठकर ऋणमोचक पाठ करने से आर्थिक तंगी सम्बन्धी मुसीबतें ख़त्म होती है.