आप सभी जानते ही होंगे कि दुनिया में धन का लालच सभी को होता है और हर कोई एक दिन में इतना पैसा कमाना चाहता है कि वह दुनिया की हर चीज़ अपने नाम कर ले लेकिन ऐसा होता कहाँ है. खूब पैसा आने के लिए लोग जतन करते हैं लेकिन कुछ सफल नहीं होता और अंत में वहीं रह जाता है जो रहता है. वैसे भी यह कहा जाता है कि कहते हैं बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता है लेकिन कभी कभी मेहनत करने पर भी कुछ अनहि मिलता. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे गणेश भगवान के मंत्र बता रहे हैं जिन्हे उनके विसर्जन वाले दिन ले जाने से पहले उनका अभिषेक करें. ऐसा करने से आपको लाभ होगा और धन से आपकी झोली भर जाएगी. जी हाँ, आपको गणेश जी के जाते समय उनका अभिषेक करना है और इन मंत्रों को पढ़ना है लाभ मिलेगा और धन की प्राप्ति सुगम होगी. तो आइए जानते हैं वह मंत्र.
* श्रीपतये नमः,
* रत्नसिंहासनाय नमः
* ममिकुंडलमंडिताय नमः
* महालक्ष्मी प्रियतमाय नमः* सिद्ध लक्ष्मी मनोरहप्रियाय नमः
* लक्षाधीश प्रियाय नमः
* कोटिधीश्वराय नमः
कहा जाता है कि अगर कोई सच्चे मन से अभिषेक करते हुए इन मन्त्रों का जाप कर लेता है तो उसे धन की प्राप्ति हो जाती है और उसके पास इतना पैसा आ जाता है कि उसे किसी के सामने झोली फैलाने की जरूरत नहीं होती है. तो कल आप यह मंत्र बोलकर बप्पा का विसर्जन करें.