कई बार लोग आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं और कितनी भी जद्दोजहद कर लें लेकिन उनके हालत ठीक ही नहीं होते. ऐसे में इंसान परेशान हो जाता है और हताश होने लगता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही परेशानी है तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं जी हाँ, आपको यकीन नहीं होगा लेकिन इन उपाय से आप अपनी आर्थिक परेशानी को दूर कर सकते हैं और हमेशा के लिए खुशियां भर सकते हैं.
ये उपाय आपको गुरुवार के दिन करने होंगे, क्योंकि ये दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. बृहस्पतिवार के दिन विष्णु जी, बृहस्पति (गुरु) देव का पूजन करना लाभदायी होता है. इन परेशानी को दूर करना है तो गुरुवार के इन छोटे, सरल और अचूक उपाय को ध्यान में रखें. आइये जानते हैं –
* तुलसी के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं.
* पीले वस्त्र पहनें या पीला रूमाल साथ रखें.
* पीले रंग की कोई मिठाई खाकर घर से निकलें.
* भगवान विष्णु के मंदिर जाएं.
* श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करें.
* ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम: मंत्र का 108 बार जप करें.
* पीले फूल किसी भी मंदिर-दरगाह में चढ़ाएं.