शनि का नाम सुनते ही लोग शनि के प्रकोप से डरने लगते हैं और इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं. नवग्रहों में शनि का महत्वपूर्ण स्थान माना गया है अगर कुंडली में शनि का प्रभाव अच्छा रहता है तो सारे काम शुभ होते हैं लेकिन इसका बुरा असर आपकी ज़िंदगी बर्बाद कर सकता है.
बता दें कि जब शनि का बुरा प्रकोप होता है पहले ही कुछ संकेत मिल जाते है. ऐसा कहा जाता है कि शनि के बुरे प्रभाव से जातक के शरीर के बाल भी झड़ने लगते हैं, विशेषकर भौंह के बाल झड़ने लगे, तो समझना चाहिए कि शनि अशुभ फल दे रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं शनि के प्रकोप से बचने के लिए कुछ ख़ास उपाय जिनकी मदद से आप आसानी से नकारात्मक प्रकोप से दूर रह सकते हैं.
1. भगवान शनि देव का दिन शनिवार का रहता है और आप शनि के बुरे प्रकोप से बचना चाहते है तो हर शनिवार व्रत करें.
2. शनि के प्रकोप से दूर रहने के लिए रोटी में तेल लगाकर कुत्ते या कौए को खिलाएं.
3. सांप को दूध पिलाने से भी शानि कर प्रकोप दूर होता है.
4. ऐसा कहा जाता है कि यदि पीपल वृक्ष के नीचे शिवलिंग हो तो अति उत्तम होता है. इससे शनि का प्रकोप दूर रहता है.
5. प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ पर काले तिल व कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न रहते हैं.