साल के आखिरी सूर्यग्रहण से इन राशियों की चमकेगी किस्मत

आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण है जिसमें एक ख़ास संयोग बन रहा है, आज सूर्ग्रहण के साथ-साथ हरियाली अमावस्या भी है लेकिन इस बार अमावस्या शनिवार के दिन आ रही है तो इसे शनिचरी हरियाली अमावस्या माना गया है जिसके चलते विशेष संयोग बताया जा रहा है.ज्योतिष्यचार्य के मुताबिक़ इस संयोग और सूर्ग्रहण से 12 राशियों पर गहरा असर पड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि कुछ राशियों को इस संयोग के माध्यम से विशेष लाभ की संभावना है तो कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए जानते हैं कि इस सूर्ग्रहण का असर कौन सी राशि पर कैसा रहेगा.

मेष : वाहन सुख में कमी आएगी, माता और भाई के स्वास्थ्य पर ध्यान दे.

वृष : धार्मिक कार्यो में अधिक खर्चे हो सकते हैं, माता- पिता को कष्ट हो सकता है.

मिथुन : मन अशान्त रहेगा, धन में कमी आ सकती है, वाहन सुख में वृद्धि होगी.

कर्क : स्वास्थ्यगत समस्या, अकारण तनाव, धन, सम्मान एवं नौकरी में वृद्धि.

सिंह : धन की प्राप्ति होगी लेकिन खर्चे अधिक हो सकते हैं, आँख एवं पैर की समस्या, मुकदमा या विवाद.

कन्या : आय में वृद्धि होगी, माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे, दाम्पत्य सुख वृद्धि.

तुला : सीने में तकलीफ हो सकती है, अधिक क्रोध से बचे.

वृश्चिक : आय में वृद्धि होगी साथ ही अधिक खर्चे होंगे, मनोबल एवं स्वास्थ्य में तीव्र उतार-चढ़ाव.

धनु : पेट संबंधित समस्या आ सकती, पिता को कष्ट हो सकते हैं, धनागम के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं.

मकर : जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं, आलस्य रहेगा, आय में वृद्धि, मन अशान्त रहेगा.

कुम्भ : आँखों में समस्या हो सकती है, सम्मान में वृद्धि होगी, राजनितिक लाभ हो सकते हैं.

मीन : आय में कमी, भाग्य का साथ रहेगा, विवादों से दूर रहे, 

हरियाली अमावस्या: आज करें ये उपाय दूर होगा आपके जीवन का अँधेरा
सावन की पूजा में इन पांच वस्तुआें के इस्तेमाल से शिव होते है अति प्रसन्न...

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …