श्री राम की यह आरती देगी आपको कीर्ति

आरती आपके द्वारा की गई पूजा में आई छोटी से छोटी कमी को दूर कर देती है. भगवान राम और बजरंगबली की पूजा में यह राम आरती गाकर पाएं दोनों का शुभ आशीर्वाद…

जगमग जगमग ज्योति जली है।
राम आरती होने लगी है॥1॥

भक्ति का दीपक प्रेम की बाती।
आरती करें संत दिन राती॥2॥

आनंद की सरिता उभरी है।
जगमग जगमग ज्योति जली है॥3॥

कनक सिंघासन सिया समेता।
बैठें राम होएं चित चेता॥4॥

बाएं भाग में जनक लली हैं।
जगमग जगमग ज्योति जली है॥5॥

आरती हनुमत के मन भावे।
राम कथा नित शंकर गावैं॥6॥

संतों की यहां भीड़ लगी है।
जगमग जगमग ज्योति जली है॥7॥

 
जानिए, भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र के बारे में...
हनुमान चालीसा के पाठ से प्रसन्‍न होते हैं शनिदेव

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …