इस साल शारदीय नवरात्रि 21 सितंबर से शुरू हो रही है. अगर आप इस नवरात्रि व्रत करने की सोच रहे हैं और इस साल पहली बार नवरात्रि व्रत करेंगे तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें…
ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के अनुसार अगर आप पहली बार नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें…
नवरात्रि का व्रत आप नौ दिन भी रख सकते हैं और दो दिन भी
व्रत के दौरान जल और फल का सेवन करें. नवरात्रि व्रत में अनाज का सेवन वर्जित होता है. इसलिए भूलकर भी अनाज ना खाएं.
ज्यादा तला भुना और गरिष्ठ आहार ग्रहण न करें. इससे एसिडिटी और पेट में दर्द हो सकता है.
कूटू के आटे से बनी रोटी , शामक चावल, शामक चावल से बना डोसा, साबूदाना से बनाया खाना, सिंघाड़ा का आटा, राजगीरा, रतालू, अरबी, उबले हुए मीठे आलू यानी शक्कर कंद से बने व्यंजन, आदि खा सकते हैं.