आप यदि मैरिड लाइफ में खुशहाली चाहते हैं तो मंडेरियन डक्स का पेयर घर में ला सकते हैं। यह उन सिंगल लोगों के लिए भी काम का हो सकता है, जो जीवनसाथी की तलाश में हैं, लेकिन उसे ढूंढऩे में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
– डक्स का यह पेयर किसी भी मैटीरियल का बना हो सकता है लेकिन स्थायीत्व के लिए आप किसी धातु के बने डक्स का ही इस्तेमाल करें।
– चीनी भाषा में इन्हें युआन-युआंग कहा जाता है। चीनी मान्यताओं के अनुसार ये कभी अलग नहीं होते। इस गैजेट को अपने घर या बेडरूम के साउथ-वेस्ट कॉर्नर में रखना चाहिए।
– यदि आपको धातु के बने डक्स नहीं मिल पा रहे हैं तो आप दूसरे विकल्पों पर भी जा सकते हैं जैसे रोज क्वार्ट्ज, जेड, सिरेमिक्स आदि। इसे डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
– इसकी की खासियत यह है कि इसमें एक डक आगे और एक थोड़ी पीछे होती है। यदि दोनों डक्स एक ही दूरी पर साथ हैं तो यह पेयर उतना कारगर नहीं होता।