आजमाएं यह वास्तु उपाय, खूब चमकेगा आपका कारोबार

money-or-love-3-1440916185-300x214यदि आप अपने घर, दफ्तर या फिर व्हीकल में ऊर्जा का बेहतर संतुलन चाहते हैं तो यिन यांग सिंबल का उपयोग कीजिए। फेंगशुई में इस सिंबल का काफी महत्व है और इसे नकारात्मक ऊर्जा पर सकारात्मक ऊर्जा की जीत के रूप में देखा जाता है। जानते हैं इसे लगाने के तरीके-

1- आप घर या ऑफिस की दीवार पर इस सिंबल को पेंट से बनवा सकते हैं। ध्यान रखें कि इन्हें बनवाते समय आप सिर्फ सफेद और काले पेंट का ही उपयोग करें।

2- चाहें तो बाजार से इस तरह की मेटल की प्लेट भी ला सकते हैं और उसे घर की दीवारों पर टांग सकते हैं।

ऑफिस में भी यह सिंबल उसी तरह से उपयोगी है, जितना घर की दीवारों पर।

3- इसके अलावा आप इस सिंबल को अपनी कार में भी लगवा सकते हैं। फेंगशुई की मान्यता के अनुसार यदि इस सिंबल को अकाउंट्स बुक पर बनवाया जाए तो यह बिजनेस में ठहराव को दूर करता है और धन के प्रवाह को संतुलित करता है।

 

मान ली है संघर्ष से हार तो तितली से सीखें जिंदगी का बड़ा सबक
कथाः जब चित्रगुप्त की पूजा से राजा को मिली पाप से मुक्ति

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …