यदि आप अपने घर, दफ्तर या फिर व्हीकल में ऊर्जा का बेहतर संतुलन चाहते हैं तो यिन यांग सिंबल का उपयोग कीजिए। फेंगशुई में इस सिंबल का काफी महत्व है और इसे नकारात्मक ऊर्जा पर सकारात्मक ऊर्जा की जीत के रूप में देखा जाता है। जानते हैं इसे लगाने के तरीके-
1- आप घर या ऑफिस की दीवार पर इस सिंबल को पेंट से बनवा सकते हैं। ध्यान रखें कि इन्हें बनवाते समय आप सिर्फ सफेद और काले पेंट का ही उपयोग करें।
2- चाहें तो बाजार से इस तरह की मेटल की प्लेट भी ला सकते हैं और उसे घर की दीवारों पर टांग सकते हैं।
ऑफिस में भी यह सिंबल उसी तरह से उपयोगी है, जितना घर की दीवारों पर।
3- इसके अलावा आप इस सिंबल को अपनी कार में भी लगवा सकते हैं। फेंगशुई की मान्यता के अनुसार यदि इस सिंबल को अकाउंट्स बुक पर बनवाया जाए तो यह बिजनेस में ठहराव को दूर करता है और धन के प्रवाह को संतुलित करता है।