अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं नमक? यहां जानें इसका महत्व

अक्षय तृतीया एक ऐसा शुभ दिन है, जिसका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। यह वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना जाता है, यानी किसी भी शुभ काम को करने के लिए यह दिन उत्तम है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन (Akshaya Tritiya 2025) लोग सोना, चांदी और अन्य नई चीजें खरीदते हैं।

वहीं, इस दिन कुछ जगहों पर नमक खरीदने का भी विधान है, तो चलिए इसके पीछे का कारण और महत्व जानते हैं।

नमक खरीदने के पीछे की वजह
हिंदुओं में नमक सिर्फ एक खाने की चीज नहीं है, बल्कि इसका ज्योतिषीय महत्व भी है। अक्षय तृतीया पर नमक खरीदने की परंपरा सदियों पुरानी है और इसके पीछे कई कारण बताए जाते हैं, जो इस प्रकार हैं –
समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक – नमक को समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन नमक खरीदने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। यह एक तरह से देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का भी उपाय माना जाता है, ताकि घर हमेशा बरकत से भरा रहे।

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना – माना जाता है कि नमक से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन नमक खरीदें। फिर उसे घर के चारों ओर रखें। ऐसा करने घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी। इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
सकारात्मकता – कुछ लोगों का मानना है कि अक्षय तृतीया पर खरीदा गया नमक घर के सदस्यों के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। यह जीवन में सकारात्मकता लाता है और बीमारियों को दूर करने में मदद करता है।

दान का महत्व – अक्षय तृतीया दान-पुण्य के लिए भी विशेष दिन माना जाता है। ऐसे में इस दिन नमक का दान जरूर करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही जीवन के दुखों का अंत होगा।

आस्था का प्रतीक – यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी से चली आ रही है और लोगों की इसमें गहरी आस्था है। अक्षय तृतीया के दिन नमक खरीदना एक सांस्कृतिक रिवाज बन गया है, जिसे लोग आज भी पूरे भाव से निभाते हैं।

अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया के दिन नमक खरीदना केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह समृद्धि, सकारात्मकता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना का प्रतीक है। इस दिन नमक खरीदकर लोग अपने घरों में सुख-शांति और संपन्नता लाने की प्रार्थना करते हैं। ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने के साथ-साथ थोड़ा सा नमक भी खरीदते हैं, तो यह निश्चित रूप से आपके घर के लिए शुभता लेकर आएगा।

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा
 आज इन दो मूलांक की चमकेगी किस्मत, ये सलाह बनाएंगी दिन को खास

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …