आज बन रहे हैं ये शुभ-अशुभ योग

आज 30 जून 2024 रविवार का दिन है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। इसके साथ ही इस तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं अशुभ माने जाने वाले भद्रा का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त।

आज का पंचांग

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि समाप्त – दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक

नक्षत्र – रेवती

वार – रविवार

ऋतु – वर्षा

शुभ समय

ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 04 बजकर 06 मिनट से 04 बजकर 46 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 22 मिनट से 07 बजकर 42 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – 01 जुलाई रात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग – सुबह 07 बजकर 34 मिनट से 01 जुलाई प्रातः 05 बजकर 27 मिनट तक

अशुभ समय

राहुकाल – शाम 05 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 26 मिनट तक

दिशा शूल – पश्चिम

नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल – अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती

राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम – वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 28 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 07 बजकर 30 मिनट पर

चंद्रोदय – रात्रि 01 बजकर 19 मिनट पर

चन्द्रास्त – रात्रि 01 बजकर 19 मिनट पर

चन्द्र राशि – मीन

सूर्य देव को इस तरह करें प्रसन्न
30 जून का राशिफल

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …