आज 18 जून 2024 मंगलवार का दिन है। साथ ही आज निर्जला एकादशी और अंतिम बड़ा मंगल पड़ रहा है। सनातन धर्म में सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी व्रत को बेहद कठिन माना जाता है। पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और बड़ा मंगल पर कई योग का निर्माण हो रहा है। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग।
आज 18 जून 2024, मंगलवार का दिन है। साथ ही आज निर्जला एकादशी और अंतिम बड़ा मंगल पड़ रहा है। सनातन धर्म में सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी व्रत को बेहद कठिन माना जाता है। पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और बड़ा मंगल पर कई योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहुकाल के विषय में।
आज का पंचांग –
पंचांग के अनुसार, आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकदशी तिथि सुबह 06 बजकर 28 मिनट तक रहेगी।
ऋतु – ग्रीष्म
चन्द्र राशि – तुला
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 29 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 07 बजकर 23 मिनट पर
चंद्रोदय – दोपहर 03 बजकर 48 मिनट पर
चंद्रास्त – देर रात्रि 02 बजकर 48 मिनट पर।
शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 03 मिनट से 04 बजकर 43 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 42 मिनट से 03 बजकर 38 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 20 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक
अमृत काल – सुबह 06 बजकर 22 मिनट से 08 बजकर 06 मिनट तक
अशुभ समय
राहु काल – दोपहर 03 बजकर 52 मिनट से 05 बजकर 38 मिनट पर
गुलिक काल – दोपहर 01 बजकर 48 मिनट से 02 बजकर 43 मिनट तक
कुलिक – दोपहर 01 बजकर 45 मिनट से 02 बजकर 45 मिनट तक
दिशा शूल – उत्तर
ताराबल
अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबल
मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, मकर