आज मनाया जाएगा तीसरा बड़ा मंगल

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से संकटों से निजात मिलती है। साथ ही आज ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि भी है। पंचांग के अनुसार इस तिथि पर कई योग का भी निर्माण हो रहा है। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग।

 आज 11 जून 2024, मंगलवार का दिन है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से संकटों से निजात मिलती है। साथ ही आज ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि भी है। पंचांग के अनुसार, इस तिथि पर कई योग का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और पंडित हर्षित जी से जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहुकाल के विषय में।

आज का पंचांग –

पंचांग के अनुसार, आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि शाम 05 बजकर 30 मिनट तक रहेगी।

ऋतु – ग्रीष्म

चन्द्र राशि – कर्क

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 32 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 07 बजकर 20 मिनट पर

चंद्रोदय – सुबह 09 बजकर 45  मिनट पर

चंद्रास्त – रात 11 बजकर 39 मिनट पर।

शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त – 04 बजकर 02 मिनट से 04 बजकर 42 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 40 मिनट से 03 बजकर 36 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 15 मिनट से 07 बजकर 36 मिनट तक

अशुभ समय

राहु काल – दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से 02 बजकर 05 मिनट पर

गुलिक काल – रात 07 बजकर 18 मिनट से शाम 07 बजकर 38 मिनट तक

कुलिक – दोपहर 01 बजकर 45 मिनट से 02 बजकर 45 मिनट तक

दिशा शूल – उत्तर

ताराबल

अश्वनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल

वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ

घर के मंदिर में इन चीजों को रखने से मिल सकते हैं नकारात्मक परिणाम
बड़ा मंगल पर करें प्रभु श्रीराम चालीसा का पाठ, हर क्षेत्र में होंगे सफल

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …