जून में पड़ रही हैं ये 2 एकादशी, जानें पारण समय और पूजा विधि

एकादशी तिथि बेहद शुभ मानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। इस शुभ दिन पर भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और उनका पूर्ण आशीर्वाद पाने के लिए सख्ती से व्रत का पालन करते हैं। हर साल 24 एकादशी मनाई जाती हैं, जिनमें से सभी का अपना-अपना महत्व है। इस माह (Ekadashi 2024) एकादशी 02 जून, 2024 को मनाई जाएगी।

जून 2024 में पड़ने वाली एकादशी तिथि का पारण समय

  1. अपरा एकादशी का पारण 3 जून 2024 को प्रात: 08 बजकर 05 मिनट से 08 बजकर 10 मिनट के बीच किया जाएगा।
  2. निर्जला एकादशी का पारण 19 जून 2024 को सुबह 05 बजकर 08 मिनट से 07 बजकर 28 मिनट के बीच होगा।

भगवान विष्णु पूजन मंत्र

  • मंगलम भगवान विष्णुः, मंगलम गरुणध्वजः। मंगलम पुण्डरी काक्षः, मंगलाय तनो हरिः॥
  • ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि, तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्।।

एकादशी की पूजा विधि

  • सुबह उठकर पवित्र स्नान करें।
  • घर और मंदिर को अच्छी तरह साफ करें।
  • पवित्रता के साथ व्रत करने का संकल्प लें।
  • एक वेदी पर श्रीयंत्र के साथ भगवान विष्णु, भगवान कृष्ण और देवी लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
  • भगवान को गंगाजल से स्नान करवाएं।
  • मूर्ति के सामने देसी घी का दीपक जलाएं।
  • भगवान को तुलसी दल के साथ फल और पंचामृत का भोग लगाएं।
  • भगवान विष्णु के वैदिक मंत्रों का जाप करें।
  • शाम के समय भी पूजा करें।
  • एकादशी की कथा का पाठ करें।
  • आरती से पूजा का समापन करें।
  • व्रती फल और दूध से बने उत्पाद का सेवन कर सकते हैं, लेकिन निर्जला एकादशी के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए।
  • यदि आप किसी स्वास्थ्य स्थिति के कारण निर्जला व्रत रखने में असमर्थ हैं, तो आप सामान्य व्रत रख सकते हैं।
  • व्रत का पारण द्वादशी तिथि के दौरान करें।
इस विधि से करें कुबेर यंत्र की स्थापना
प्रदोष व्रत के दिन सुबह के समय करें ये स्तुति

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …