मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है मदर्स डे

हर साल मई में पड़ने वाले दूसरे रविवार को मदर्स डे अर्थात मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में साल 2024 में यह दिन 12 मई को मनाया जाएगा। ऐसे में आप मदर्स डे (Mothers day 2024 Date) पर इस साल मम्मी को वास्तु के अनुसार भी गिफ्ट दे सकते हैं। चलिए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार आप अपनी मां को क्या उपहार दे सकते हैं।

 हिंदू धर्म में मां को ईश्वर के समान ही दर्जा दिया गया है। हर साल माता के प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। मदर्स डे पर अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराने के लिए लोग गिफ्ट आदि भी देते हैं। ऐसे में आप वास्तु के अनुसार अपनी माता जी को गिफ्ट देकर न केवल उन्हें खुश कर सकते हैं, बल्कि यह उनके लिए लाभकारी भी सिद्ध होगा।

प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी

यदि आप मदर्स डे पर अपनी माता को चांदी से बना कोई आभूषण जैसे अंगूठी, पायल या फिर चेन आदि देते हैं तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं और जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती।

दे सकते हैं ये चीजें

वास्तु शास्त्र में माना गया है कि अपनी माता को मिट्टी से बनी कोई वस्तु उपहार के रूप में देने से दुर्भाग्य दूर होता है। आजकल मार्केट में मिट्टी से बनी कई वस्तुएं मिलती हैं, जो देखने में तो सुंदर होती ही हैं, साथ ही व्यक्ति के लिए लाभकारी भी होती हैं ऐसे में आप मिट्टी से बनी मूर्तियां या शो पीस आदि दे सकते हैं।

जीवन में आएंगी खुशियां

लाफिंग बुद्धा को वास्तु शास्त्र में बहुत ही लाभकारी माना गया है। ऐसे में आप इस मातृ दिवस पर अपनी माता जी को लाफिंग बुद्धा भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियां आती हैं। साथ ही इससे मानसिक तनाव भी दूर हो सकता है।

बढ़ेगा आपसी प्यार

अगर आप मदर्स डे पर अपनी मम्मी को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा गिफ्ट कपड़ों को माना जाता है। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि उपहार के रूप में कपड़े देने से आपसी प्यार बढ़ता है। ऐसे में आप अपनी मां को साड़ी, सूट या उनकी पसंद को कोई कपड़ा गिफ्ट में दे सकते हैं।

वैशाख अमावस्या पर पूजा के समय करें इस चालीसा का पाठ
मंगलवार के दिन ऐसे करें पंचमुखी हनुमत कवच का पाठ

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …