हिंदू नववर्ष पर इन राशियों को मिलेगा लाभ

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, हर साल 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है। लेकिन वहीं, हिंदी कैलेंडर के अनुसार, नया साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। ऐसा माना जा रहा है कि नव वर्ष की शुरुआत से ही कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हिंदू नववर्ष के मौके पर वह भाग्यशाली राशियां कौन-सी होंगी।

वृषभ राशि

हिंदू नव वर्ष के मौके पर वृषभ राशि के जातकों को जीवन में विशेष लाभ देखने को मिल सकता है। जो लोग नौकरी आदि के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। साथ ही आपके लिए वेतन में वृद्धि के योग्य बना रहे हैं, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

पुराने किए गए निवेश से भी आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। वहीं, कर्ज का भार भी काम हो सकता है। यदि नया बिजनेस शुरू करना अपने चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा। नया प्रॉपर्टी या वाहन आदि खरीद सकते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए नव वर्ष का समय अच्छा माना जा रहा है। करियर और कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है। सेहत के मामले में भी नववर्ष का यह समय आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।

धनु राशि

धनु राशि के जातक इस साल खूब लाभ कामाएंगे। आपके खर्चों में कमी आएगी और धन संचय बढ़ेगा। साथ ही आप तनाव आदि से मुक्ति पा सकते हैं। इस वर्ष सकारात्मक ऊर्जा व आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

सोमवती अमावस्या पर इन चीजों का करें दान
पापमोचनी एकादशी पर जरूर करें इस कथा का पाठ

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …