हनुमान जयंती का दिन बेहद शुभ माना गया है। इसे हनुमत जयंती, हनुमान जन्मोत्सव, आंजनेय जयंती और बजरंगबली जयंती के नाम से भी जाना जाता है। भगवान हनुमान मां अंजना और वानर राज केसरी के पुत्र हैं। उन्हें पवन पुत्र के रूप में भी पूजा जाता है। हनुमान जयंती चैत्र माह के दौरान शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इस दिन का विशेष महत्व है –
हनुमान जयंती पूजा विधि
भक्त इस दिन सुबह उठकर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
व्रती भगवान के सामने व्रत का संकल्प लें।
एक वेदी पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें।
हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें।
इसके बाद चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
तुलसी व गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें।
गुड़, लड्डू आदि का भोग लगाएं।
सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आरती से पूजा को समाप्त करें।
पूजा के बाद शंखनाद करें।
पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगे।
अगले दिन सुबह अपने व्रत को सात्विक भोजन से खोलें।
हनुमान जयंती तिथि और समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को सुबह 03 बजकर 25 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 24 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार सुबह 05 बजकर 18 मिनट पर होगा। उदयातिथि को ध्यान में रखते हुए इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी।
रामायण की चौपाई
कहि न जाइ कछु नगर बिभूती। जनु एतनिअ बिरंचि करतूती।।
सब बिधि सब पुर लोग सुखारी। रामचंद मुख चंदु निहारी।।
मुदित मातु सब सखीं सहेली। फलित बिलोकि मनोरथ बेली।।
राम रूपु गुन सीलु सुभाऊ। प्रमुदित होइ देखि सुनि राऊ।।