मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कामना होगी पूरी, जान कैसे

चैत्र नवरात्र जल्द ही शुरू हो रहे है। कलश स्थापना या घटस्थापना नवरात्र के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर की जाती है। यह दिव्य पर्व मां दुर्गा को समर्पित है। इस बार चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल, 2024 से शुरू हो रहे हैं। साथ ही इसका समापन 17 अप्रैल, 2024 को होगा। चैत्र नवरात्र के पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है, क्योंकि इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है और यह पूजा का महत्वपूर्ण भाग भी होता है।

घटस्थापना शुभ मुहूर्त में और पूरे विधि-विधान के साथ करना चाहिए। आइए जानते हैं घटस्थापना का सही समय और विधि –

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

  • कलश स्थापना की तिथि – 9 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार
  • कलश स्थापना शुभ मुहूर्त – प्रात: 06 बजकर 11 मिनट से प्रात: 10 बजकर 23 मिनट तक
  • अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।

कलश स्थापना के नियम

  • सबसे पहले उस विशेष स्थान पर गंगाजल छिड़कें, जहां कलश की स्थापना करनी हो।
  • इसके बाद लकड़ी की चौकी पर लाल रंग से स्वस्तिक बनाएं और उसके ऊपर कलश स्थापित करें।
  • या फिर मिट्टी के एक पात्र में मिट्टी डालकर उसमें जौ के बीज बोएं और उस पर कलश स्थापित करें।
  • कलश में आम के पत्ते रखें और उसमें जल या गंगाजल भर दें।
  • कलश में एक सुपारी, कुछ सिक्के और दूर्वा के साथ हल्दी की गांठ जरूर डालें।
  • एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर रखें।
  • इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें।
  • कलश स्थापना के साथ ही अखंड ज्योति भी जलाएं।
  • कलश स्थापित कर मां दुर्गा की विधि अनुसार पूजा करें।
  • कलश मंदिर की उत्तर-पूर्व दिशा में ही स्थापित करें।
 इस वजह से नहीं खड़ा होना चाहिए भगवान शिव और नंदी के बीच
तुलसी का सूखना होता है अशुभ, बुरे परिणाम से बचने के लिए करें ये काम!

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …