वैवाहिक जीवन की सभी मुश्किलें होंगी दूर…

फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इसका एक नाम रंगभरी एकादशी भी है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन का उपवास रखते हैं और भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही जीवन कल्याण की ओर अग्रसर होता है।

वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कई सारे नियम और उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करके जीवन को सुखमय बनाया जाता है। तो ऐसे में आज हम वैवाहिक जीवन के लिए कुछ चमत्कारी उपाय बताएंगे, जो बेहद कारगर हैं। आइए जानते हैं –

रंगभरी एकादशी के दिन करें शादी से जुड़े अचूक उपाय

अपने बेडरूम में रखें ये चीजें

रंगभरी एकादशी वाले दिन सुबह उठकर पवित्र स्नान करें। इसके बाद लाल रंग के एक सूती कपड़े में लाल गुलाल के साथ सुपारी रखें। ध्यान रहे कि सुपारी इस तरह रखी हो कि वह दिखाई न दे। ऐसा करने के बाद उस पोटली को अपने बेडरूम में कहीं छिपाकर रख दें। इस उपाय को करने से आपका वैवाहिक संबंध मजबूत बना रहेगा।

भगवान शिव और मां पार्वती को चढ़ाएं यह चीज

रंगभरी एकादशी के दिन एक पीपल के पेड़ का पत्ता लें और उस पर अपने पति के साथ अपना नाम लिखें। इसके बाद उस पर अक्षत छिड़कें और कुमकुम का तिलक लगाएं। फिर उस पत्ते को लाल कलावे से बांधकर भगवान शंकर और माता पार्वती को अर्पित करें। ऐसा करने से आपका दांपत्य जीवन सफल और सुखी होगा।

भोलेनाथ के समक्ष जलाएं ऐसा दीया

रंगभरी एकादशी के दिन स्नान के बाद कलावे की दो लंबी बाती बनाएं। इसके बाद उन बातियों से एक घी का दीपक मां पार्वती और भोलेनाथ के सामने जलाएं। ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। साथ ही आपके रिश्ते पर लगी हर बुरी नजर का असर खत्म हो जाएगा।  

राहु-केतु की मदाहशा से हैं परेशान, तो शनिवार के दिन जरूर करें उनके कवच का पाठ!
कब है फाल्गुन मास की पूर्णिमा ? जानिए 

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …