इन खास संदेशों के जरिए अपनों को दें रमजान की शुभकामनाएं!

मुस्लिम धर्म में सबसे महत्वपूर्ण महीना रमजान 12 मार्च से शुरू होने वाला है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दिन में रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। रमजान में रोजा रखना हर एक मुस्लिम का फर्ज माना जाता है। रमजान के दौरान लोग सहरी अजान से पहले करते है और दिनभर रोजा रखने के बाद संध्याकाल में इफ्तार करते हैं।

मुस्लिम समाज के लिए रमजान का महीना बेहद खास होता है। इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शायरी और संदेश भेजकर बधाई देते हैं। आप भी अपने चाहने वाले को इन संदेशों के द्वारा रमजान की बधाई दे सकते हैं।

रमजान की बधाई (Ramadan 2024 Wishes inHindi)

1. सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है,

पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,

रमजान के इस पाक पर्व में,

आपको प्यार भरा रमजान मुबारक भेजा है।

रमजान मुबारक 2024

2.रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलन्दी मुबारक,

और आपको हमारी तरफ से,

रमजान मुबारक 2024

3. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,

इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,

हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,

बस यही दुआ है खुदा से हमारी।

रमजान मुबारक 2024

4. रमजान के दिनों में फरियाद खाली नहीं जाती,

नमाज पढ़कर वक्त की बर्बादी नहीं होती,

यही तो समय होता है खुशियां बांटने का,

इस समय दिल में नफरत रखी नहीं जाती।

रमजान मुबारक 2024

5.कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है

प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है

हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह

इबादत होती नहीं और रमजान गुजर जाता है

रमजान की मुबारकबाद

6. रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी

मिलें सबको ढेरों खुशियां

और न रहे कोई इच्छा अधूरी

रमजान मुबारक 2024

7.रमजान लेकर आया है

दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़

दिल से अल्लाह को याद करो

और पढ़ते रहिए नमाज

रमजान मुबारक 2024

ऐसे करें हनुमान कवच का पाठ...
इस दिन रखा जाएगा पहला रोजा...

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …