हर वर्ष फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस तिथि पर श्री राधा-कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से साधक को जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन मथुरा में फूलों की होली का आयोजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फुलेरा दूज के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन वर्जित कार्यों को करने से इंसान को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं फुलेरा दूज के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।
न करें ये काम
- फुलेरा दूज के दिन धूम्रपान, शराब और मांसाहार चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
- ध्यान रखें कि इस दिन श्री राधा कृष्ण को अर्पित किया हुआ गुलाल किसी के पैरों में न आए।
- इसके अलावा इस दिन किसी के बारे में मन में गलत न सोचें और बढ़े-बुजुर्गों, महिलाओं का अपमान न करें।
- फुलेरा दूज के दिन श्री राधा-कृष्ण के अलावा भगवान शिव और मां पार्वती की भी पूजा की जाती है, तो ऐसे में श्री राधा-कृष्ण के साथ भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा करना न भूलें।
- फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा एक साथ करें। मान्यता है कि श्री राधा कृष्ण की पूजा अलग-अलग करने से प्रेम संबंधों में दूरियां आने लगती हैं।
फुलेरा दूज 2024 शुभ मुहूर्त
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट से शुरू हो रही है और इसके अगले दिन यानि 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर तिथि का समापन होगा। ऐसे में फुलेरा दूज का त्योहार 12 मार्च को मनाया जाएगा।