फाल्गुन अमावस्या पर करें फिटकरी के ये उपाय

 अमावस्या तिथि को स्नान-दान करने के लिए महत्वपूर्ण माना गया है। वहीं, इस तिथि पर पितरों के निमित्त तर्पण करने से कई गुना अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है। ज्योतिष व वास्तु शास्त्र में फिटकरी के उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं, ऐसे में यदि आप अमावस्या पर फिटकरी के उपाय करते हैं, तो आपको कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

फाल्गुन अमावस्या शुभ मुहूर्त

फाल्गुन माह की अमावस्या तिथि का प्रारंभ 09 मार्च शाम 06 बजकर 17 मिनट पर हो रहा है। साथ ही इस तिथि का समापन 10 मार्च को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर होगा। ऐसे में फाल्गुन माह की अमावस्या 10 मार्च, रविवार के दिन मनाई जाएगी।

कर सकते हैं ये उपाय

वास्तु शास्त्र में फिटकरी का असरदार उपाय बताया गया है। इसके लिए फाल्गुन अमावस्या की रात को दाहिने हाथ में फिटकरी का एक टुकड़ा लें और इसे लेकर घर के सारे कमरों में घूमें। अब आखिर में इसे एक काले कपड़े में बांधकर अपने मेन गेट के दरवाजे पर टांग दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आपसे और आपके परिवार से दूर बनी रहती है।

कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

अमावस्या के दिन थोड़ी-सी फिटकरी लेकर उसे अपने स्नान करने वाले पानी में मिला लें और इससे स्नान करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर बनी रहती और आपके सभी काम भी बनने लगते हैं। माना जाता है कि अमावस्या के दिन फिटकरी के इस उपाय को करने से आपको सेहत में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

मिलेंगे कई लाभ

यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो अमावस्या तिथि पर ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी का टुकड़ा एक कटोरी में रखकर अपने बाथरूम में रख दें। हर महीने इसे बदलते रहें। इस उपाय को करने से आपको अपनी आर्थिक स्थिति से लेकर पारिवारिक संबंधों में भी लाभ देखने को मिल सकता है।

महाशिवरात्रि के दिन रखें इन बातों का विशेष ध्यान
ऐसे रखें महाशिवरात्रि का व्रत, यहां जानिए सही नियम!

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …