हर व्यक्ति चाहता है कि उसपर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे, ताकि उसे धन संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े। वैसे तो किसी भी दिन विशेष पूजा-पाठ से लक्ष्मी जी को प्रसन्न किया जा सकता है, लेकिन शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की आराधना के लिए उत्तम माना गया है। ऐसे में मार्च माह की शुरुआत भी शुक्रवार के दिन से ही हो रही है। आइए जानते हैं मार्च के पहले दिन के लिए कुछ खास उपाय
सबसे पहले करें ये काम
शुक्रवार के दिन सुबह उठते ही मां लक्ष्मी का ध्यान करें और उन्हें नमन करें। स्नान-ध्यान करने के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें। गुलाबी रंग मां लक्ष्मी का प्रिय माना गया है, इसलिए आप शुक्रवार के दिन गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कर सकते हैं। इसके बाद श्रीयंत्र व मां लक्ष्मी के चित्र या मूर्ति के समक्ष खड़े हो जाएं और श्री सूक्त का पाठ करें।
जरूर चढ़ाएं ये चीजें
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें दो लौंग भी अर्पित करें। साथ ही पूजा में मां लक्ष्मी को कमल के फूल भी जरूर अर्पित करने चाहिए। इसके साथ ही 01 मार्च यानी शुक्रवार के दिन अखंडित चावल से खीर बनाकर मां लक्ष्मी को भोग लगाएं। फिर इस खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें।
इन बातों का रखें ध्यान
माना जाता है कि शुक्रवार के दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए, और न ही किसी को चीनी या फिर चांदी का दान देना चाहिए। ऐसा करने से जातक का शुक्र कमजोर हो सकता है। इसके साथ ही तन-मन की स्वच्छता का भी विशेष रूप से ध्यान रखें, तभी आपको लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त हो सकती है।