लाल किताब के इन उपायों से आर्थिक तंगी होगी दूर

लाल किताब ज्योतिष विद्या के मौलिक सिद्धांतों पर आधारित एक पुस्तक है। इस किताब में इंसान की सभी परेशानियों के उपायों के बारे में बताया गया है, जिनका पालन करने से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है और सुख-शांति प्राप्त होती है। अगर आप अपना जीवन सुखमय बनाना चाहते हैं, तो लाल किताब के उपाय अवश्य करें। चलिए जानते हैं लाल किताब के चमत्कारी उपायों के बारे में।

अगर आपके बने हुए काम बिगड़ रहे हैं, तो ऐसे में लाल किताब के उपाय आपके लिए बेहद लाभकारी होंगे। इस स्थिति में बजरंग बाण का पाठ करें। मान्यता है कि इससे कार्यों में सफलता हासिल होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी।

-यदि आप जीवन में लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो शनिवार के दिन सूखा नारियल लेकर नदी के बहते जल में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी में दूर होती है।

-लाल किताब के अनुसार, गाय को गुड़ खिलाने से साधक को भगवान बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है और धन में बढ़ोतरी होती है।

-अगर आप बिजनेस में किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में तिजोरी में चांदी का एक चौकोर सा टुकड़ा रखें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही बिजनेस में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

-यदि आपके ऊपर किसी ने काला जादू किया गया है, तो इसके लिए एक नींबू लें और उसे 21 बार काले जादू से पीड़ित इंसान के सिर पर घुमाएं। इसके बाद इस नींबू को किसी चौराहे पर रख दें। ऐसा करने से काले जादू का असर खत्म होता है।

मार्च में कब मनाई जाएगी फुलेरा दूज ? 
पूजा थाली में शामिल करें ये चीजें

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …