माघ पूर्णिमा के दिन इन कार्यों से करें परहेज

माघ पूर्णिमा का दिन हिंदुओं के लिए बेहद खास और शुभ होता है। इस साल यह तिथि 24 फरवरी, 2024 दिन शनिवार को पड़ रही है। इस विशेष दिन पर लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और सत्यनारायण व्रत रखते हैं। साथ ही मंदिर जाकर या फिर घर में भगवान की विधिपूर्वक पूजा करते हैं।

अनुष्ठानों के एक अभिन्न अंग में गंगा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाना भी शामिल है। इसके साथ ही इस खास दिन पर भक्त चंद्रमा भगवान से प्रार्थना करते हैं और अपने घर की समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगते हैं।

माघ पूर्णिमा तिथि और समय

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा 23 फरवरी दोपहर 03 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगी। साथ ही इसका समापन अगले दिन यानी 24 फरवरी 2024 को शाम 05 बजकर 59 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि का महत्व है, इस वजह से पूर्णिमा 24 फरवरी को मनाई जाएगी।

माघ पूर्णिमा के दिन इन कार्यों से करें परहेज

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन से बचना चाहिए।
  • इस विशेष दिन शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा के दिन तुलसी, आंवला, केला और पीपल के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि इन पौधों में भगवान विष्णु निवास करते हैं, जिसके चलते इन्हें तोड़ने से बचना चाहिए।
  • इस दिन काले रंग के वस्त्र धारण करने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव डालते हैं।
  • पूर्णिमा के दिन भूलकर भी बाल, नाखून आदि भी नहीं कटवाना चाहिए, जो लोग यह नहीं मानते हैं उन्हें आर्थिक मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।
  • इस विशेष दिन पर किसी के बारे में बुरा बोलने से बचना चाहिए।
शुक्रवार के दिन ध्यान रखेंगे ये बातें
ऐसे करें भगवान कुबेर को प्रसन्न

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …